जयपुर : पुलिस ने किया फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट का खुलासा, दो सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 04 Feb 2021 10:33:01

जयपुर : पुलिस ने किया फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट का खुलासा, दो सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार

जिले के काेटपूतली इलाके में 1 फरवरी को दिनदहाड़े फ्लिपकार्ट के ऑफिस में पिस्टल दिखाकर करीब 4.39 लाख रुपए की लूट का खुलासा हो गया है। लूट की वारदात कंपनी के ही कर्मचारी ने अपने परिचितों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बदमाशों को ट्रेस कर लिया। इसके बाद दो सगे भाईयों समेत तीन बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजीव शर्मा (27) और उसका भाई गुलशन शर्मा (28) निवासी हरिपुरा, थाना मनोहरपुर जिला जयपुर के रहने वाले हैं। जबकि, तीसरा आरोपी राजेश शेरावत (23) सीकर जिले में खंडेला तहसील के गांव दुल्हेपुरा का रहने वाला है।

मास्टरमाइंड ने भाई व दोस्त के साथ मिलकर रची यह वारदात

एसपी शंकरदत्त ने बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड संजीव शर्मा कोटपूतली कस्बे में फ्लिपकार्ट ऑफिस में कार्य करता है। उसने अपने भाई गुलशन व दोस्त राजेश शेरावत को के साथ मिलकर वारदात रची थी। संजीव ने बताया कि उसके ऑफिस में कर्मचारी नरेन्द्र सिंह 1 फरवरी को छुट्टी पर जाएगा। तब वह नरेंद्र सिंह की जगह काम करेगा। तुम दोनों चेहरे पर नकाब पहनकर पिस्टल लेकर बाइक से आना।

इसके बाद डराने धमकाने का नाटक कर मुझसे लॉकर के पासवर्ड पूछने के बाद तिजोरी में रखी नकदी लूट लेना। तब 1 फरवरी को साजिश के अनुसार राजेश व गुलशन ने फ्लिपकार्ट ऑफिस में नकदी लूटी और ऑफिस में सीसीटीवी की डीवीआर लेकर भाग निकले। ताकि उनका हुलिया सामने नहीं आए।

वारदात के बाद कोटपूतली एएसपी रामकुंवार कस्वां के निर्देशन में डीएसपी दिनेश यादव, प्रोबेशनर आरपीएस रतनाराम देवासी व कोटपूतली थानाप्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने फ्लिपकार्ट ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी चैक किए। वहां मौजूद कर्मचारी संजीव की कॉल डिटेल्स चैक की। संदेह होने पर कर्मचारी संजीव से गहनता से पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा। आखिर में उसने वारदात करना कबूल कर लिया। तब पुलिस ने संजीव, उसके भाई गुलशन और राजेश शेरावत को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# अब मंत्रियों से बात नहीं होगी, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आगे आएं: किसान नेता

# यूपी: प्रियंका गांधी के काफिले के साथ हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं

# किसान आंदोलन पर अमेरिका की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम शांतिपूर्ण विरोध के साथ, बातचीत से सुलझे मतभेद

# Video Viral: किसान नेता चढूनी ने कहा - टिकैत समेत कुछ संगठन भाजपा की गोद में...

# आज फिर दोनों ईंधनों में लगी आग, एक साल में करीब 15 रूपये महंगा हुआ पेट्रोल; जानें अपने शहर में दाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com